रामनगर में नहर से नाबालिग का शव मिलने से मचा हड़कंप 

आज सुबह रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बांसीटीला क्षेत्र में स्थित नहर में एक नाबालिक किशोर का शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया 

रामनगर में नहर से नाबालिग का शव मिलने से मचा हड़कंप 
JJN News Adverties

आज सुबह रामनगर(Ramnagar) विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बांसीटीला क्षेत्र में स्थित नहर में एक नाबालिक किशोर का शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया

   ग्राम कुंभगडार मालधन चौड निवासी आनंद कुमार का 17 साल का बेटा चंदन सोमवार की शाम को बाइक लेकर घर से निकला था लेकिन जब देर रात तक वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की | खोजबीन के दौरान चंदन की बाइक ग्राम बांसीटीला क्षेत्र में स्थित नदी के किनारे मिली और उसकी चप्पले भी बाइक के पास बरामद हुई लेकिन चंदन का कोई पता नहीं चला | परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस (Police) को दी ,सूचना पर पुलिस ने चंदन की खोजबीन शुरू की जिसके बाद मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में चंदन का शव ग्राम बांसीटीला स्थित नहर से बरामद हुआ | परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है | मामले में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस (Senior Sub Inspector Mohammad Yunus) ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties