नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है | आपको बता दें आज सुबह नैनी झील से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त भवाली के श्यामखेत के रहने वाले रमेश चंद्र आर्य के रूप में हुई है।
Nainital News:- नैनीताल(Nainital) जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है | आपको बता दें आज सुबह नैनी झील(Nainijheel) से एक बुजुर्ग व्यक्ति(Old Person) का शव बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त(identification) भवाली(bhawali) के श्यामखेत के रहने वाले रमेश चंद्र आर्य के रूप में हुई है। तल्लीताल थाना पुलिस(Tallital Police Station) से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना तल्लीताल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव झील में डूबा हुआ है। इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झील से निकाल कर झील के किनारे लाया गया । मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से बात करने पर उसके परिजनों से मृतक की शिनाख्त हुई जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।इस संबंध में बात करते हुए रमेश आर्य के जल संस्थान(Water Institute) में कार्यरत बड़े बेटे राजेंद्र कुमार ने बताया की रमेश आर्य बीते साल अक्टूबर महीने में भवाली में वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में अर्दली के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी अभी पेंशन नहीं लगी थी जिसके चलते मंगलवार को इससे संबंधित काम बताकर वो जिला कोषागार आये थे और तब से घर नहीं लौटे थे और अब उनका शव नैनी झील से बरामद हुआ है | पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम(Postmortem) के लिये भेजा दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी |