दिन में तापमान में आएगी गिरावट, सर्द रातों का सिलसिला होगा शुरू

शहर का मौसम इन दिनों लगातार ठंडा बना हुआ है. दिन में तापमान काम होने लगा तो वहीं सर्द रातों का सिलसिला शुरू हो गया है.

दिन में तापमान में आएगी गिरावट, सर्द रातों का सिलसिला होगा शुरू
JJN News Adverties

हल्द्वानी. शहर का मौसम इन दिनों लगातार ठंडा बना हुआ है. दिन में तापमान काम होने लगा तो वहीं सर्द रातों का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हो रही है. दिन में सूरज के दर्शन तो हो रहे हैं लेकिन शाम होते होते ते फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया हुआ है.

वहीं प्रदेश में नए साल के जश्न में मौसम भी लोगों का साथ देगा। प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।  दिसंबर अंत तक राज्य केपर्वतीय क्षेत्रों चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जैसे  में दिसंबर में आखिरी सप्ताह के दौरान ठंड और बर्फबारी बढ़ सकती है।

मौसम केंद्र ने अपने बुलेटिन में बताया कि लगभग सभी पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों पाला गिर रहा है, जो अगले कुछ दिन में और बढ़ जाएगा। इससे लोगों को रात और शाम से सुबह तक तेज ठंड का सामना करना पड़ेगा। राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी कोहरा और पाला बढ़ने का अनुमान है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties