नैनीताल जिले में 14 फरवरी को होगी बूंदाबांदी, जानिए क्या है मौसम का हाल

पिछले 2 दिन से उत्तराखंड का मौसम साफ बना हुआ है. वहीं बात करें नैनीताल की तो शुक्रवार को भी दिनभर धूप रही है. मौसम साफ रहने से सभी लोग अपने कार्य को कर सके

नैनीताल जिले में 14 फरवरी को होगी बूंदाबांदी, जानिए क्या है मौसम का हाल
JJN News Adverties

नैनीताल. उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में आई तब्दीली से ठंड बढ़ गई थी. जिससे लोग घरों में दुपके रहे और अलाव का सहारा लेते रहे. पहाड़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से नैनीताल सहित अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी से पर्यटकों की नहीं आमद रही.

पिछले 2 दिन से उत्तराखंड का मौसम साफ बना हुआ है. वहीं बात करें नैनीताल की तो शुक्रवार को भी दिनभर धूप रही है. मौसम साफ रहने से सभी लोग अपने कार्य को कर सके. दिन के समय तेज धूप रही, जबकि शाम होने पर ठंडी हवाए चलने लगी.

मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ आर के सिंह के अनुसार 14 फरवरी को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना रहेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties