मौसम विभाग देहरादून की ओर से बीते दिन जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आज जिले नैनीताल में कही कहीं भारी बारिश होने के साथ ही गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया हैं।
मौसम विभाग (Weather department) देहरादून की ओर से बीते दिन जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आज जिले नैनीताल (Nainital) में कही कहीं भारी बारिश होने के साथ ही गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया हैं।
इसके साथ ही बीते दिनों लगातार हो रही बारिश से नदी,नालों,गधेरों में हुई जल स्तर में वृद्धि, जलभराव और भूस्खलन से मार्गों के बंद होने के कारण आम जीवन भी प्रभावित हुआ है। बता दें छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए नैनीताल की जिलाधिकारी वन्दना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) आज जिले के सभी शासकीय अर्द्धशासकीय और निजी स्कूलो और सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है । बहरहाल भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ।