उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव(uttarakhand assembly elections) को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए हर जिले में कुछ टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों को चुनाव में होने वाले हर खर्चे पर नज़र
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव(uttarakhand assembly elections) को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए हर जिले में कुछ टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों को चुनाव में होने वाले हर खर्चे पर नज़र रखने का काम दिया जाता है। साथ ही चुनाव प्रचार में किसी तरह की घपलेबाज़ी पर भी इन टीमों की पूरी नज़र रहती है।
नैनीताल जनपद(nainital district) में भी निर्वाचन आयोग(election commission) द्वारा टीम का गठन किया गया है और इस टीम में नियुक्त किये गए एक्सपेंस आब्जर्वर(expense observer) डॉ. कुंदन कुमार यादव और प्रशांत सिन्हा ने टीम में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस चुनावी माहौल में पूरी सतर्कता बरतने और लगातार चेकिंग करते रहने के आदेश दिए है।
साथ ही इन दोनों ने नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में खुद जाकर निरिक्षण भी किया। इनके द्वारा चेक किये गए क्षेत्रों में नयगांव, बैलपड़ाव, नगला, कार रोड बिन्दुखत्ता, ज्योलिकोट, काठगोदाम, गौलापार, चोरगलिया समेत और भी अन्य क्षेत्र शामिल है।
साथ ही सभी टीम कर्मचारी अलग-अलग इलाकों में लगातार वाहनों की चेकिंग कर रहे है और उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले किसी अन्य राज्य के वाहन की पूरी जानकारी भी ले रहे है। इस जानकारी को एक रजिस्टर में लिखा जाता है। और समय-समय पर इन रजिस्टर को अधिकारियों द्वारा चेक किया जाता है।
साथ ही इन टीमों को चुनावी रैलियो पर भी ध्यान देने के आदेश दिए गए है।