उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है. कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. दिन में कोहरा है तो वहीं रात में पाला गिरने लगा है. जनवरी के पहले हफ्ते में मौसम का मिजाज ही बदल गया.
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है. कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. दिन में कोहरा है तो वहीं रात में पाला गिरने लगा है. जनवरी के पहले हफ्ते में मौसम का मिजाज ही बदल गया. दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं. बादल बारिश की शक्ल में नीचे ज़मीन पर गिर सकते हैं. जिसका अलर्ट मौसम विभाग ने आज जारी किया है. मौसम विभाग ने मैदानी जिलों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. जिससे प्रदेश भर में ठंड बढ़ सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 9 जनवरी तक उत्तराखंड का मौसम सर्द होने वाला है. 5 जनवरी को 5 जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जिनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ के साथ बागेश्वर शामिल है। जबकि 6 जनवरी को उत्तराखंड में शीत लहर का प्रकोप रहेगा. वहीं 8 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ बागेश्वर में भारी बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में 5 से 8 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है। पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदान में भी ठंड बढ़ सकती है.