Kainchi Dham Mela 2024: शुक्रवार को दोपहर दो बजे बाद भवाली से पनीराम ढाबे तक रहेगा जीरो जोन, यातायात प्लान जारी

कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस पर होने वाले मेले की जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस ने मेले को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है

Kainchi Dham Mela 2024: शुक्रवार को दोपहर दो बजे बाद भवाली से पनीराम ढाबे तक रहेगा जीरो जोन, यातायात प्लान जारी
JJN News Adverties

कैंची धाम (Kainchi Dham) में 15 जून को स्थापना दिवस पर होने वाले मेले की जिला प्रशासन (District administration) और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस ने मेले को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है, जो 14 जून को दोपहर दो बजे के बाद लागू कर दिया जाएगा। 

जिसमें भवाली पेट्रोल पंप से कैंची पनीराम ढाबे तक का क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। हल्द्वानी (Haldwani) की ओर से पहाड़ व पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को क्वारब से वाया रामगढ़ व भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा। पुलिस ने भवाली, भीमताल में पार्किंग समेत शटल सेवा (Shuttle service) को भी प्लान में शामिल किया है।अल्मोड़ा, बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को क्वारब से शीतला, धानाचूली खुटानी होते हुए भीमताल को भेजा जाएगा। हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पहाड़ को जाने वाले वाहनों को खुटानी से धानाचूली होते हुए नीचे भेजा जाएगा। भवाली से दिल्ली, हरियाण, यूपी, काशीपुर, बाजपुर जाने वाले वाहन वाया ज्योलीकोट रुसी दो से रुसी एक होते हुए कालाढूंगी मार्ग से जायेंगे।नारायण नगर से आगे वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, यहाँ से शटल सेवा संचालित होगी |

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties