दिव्यांगजनों के लिए हल्द्वानी और नैनीताल में शिविर लगाए गए जिनमें चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र,पेंशन के आवेदन के साथ अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
NAINITAL NEWS; दिव्यांगजनों के लिए हल्द्वानी और नैनीताल में शिविर लगाए गए जिनमें चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र,पेंशन के आवेदन के साथ अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई। आधार कार्ड भी बनाए गए। और दिव्यांगजनों के लिए शिविर में आने जाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा परिवहन सेवा और भोजन की व्यवस्था भी प्रदान की गई। बता दे जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने जिले में बीते दिनों 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण किया गया। और चिह्नित इन दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र और सरकार की अन्य योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए हल्द्वानी और नैनीताल में वृहद शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों को शिविर में आने-जाने के लिए परिवहन और भोजन की सेवा प्रदान की गई। इन शिविरों में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने के साथ ही पेंशन के आवेदन भी भरे गए,और सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग जनों को जनकल्याकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। बहरहाल दो दिवसीय दिव्यांग शिविर में बुधवार को हल्द्वानी डीडीआरसी में कुल 115 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र और 12 दिव्यांगों के आधार कार्ड बनाए गए, और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराया गया।