चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही भाजपा ने प्रचार तेज कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार अभियान में दिग्गजों को उतार दिया है. कुमाऊँ के दौरे पर स्टार प्रचारकों का आना चुनावी रंग में रंग भर देगा
चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही भाजपा ने प्रचार तेज कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार अभियान में दिग्गजों को उतार दिया है. कुमाऊँ के दौरे पर स्टार प्रचारकों का आना चुनावी रंग में रंग भर देगा। सात फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में आएंगे। जहां पूर्वाह्न 11 बजे रामलीला मैदान ऊंचापुल में कालाढूंगी प्रत्याशी बंशीधर भगत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सात फरवरी को ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या हल्द्वानी लालकुआं व रामनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसके अलावा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल आर्य भी नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे।
भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में भोजपुरी लोकगायक मनोज तिवारी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आकर प्रचार चुनाव कर चुके हैं. इन दोनों प्रचारकों ने ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले की कई सीटों पर प्रचार किया है. जहां भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया। वहीं बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जल्द कुमाऊं दौरा लगने जा रहा है।