चोरों ने जेवरात और 60 हजार की नगदी पर किया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस 

डिग्री कॉलेज की एक प्राध्यापिका रितु सिंह के जजफार्म स्थित घर का ताला तोड़ कर चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात और ₹60,000 नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया है।

चोरों ने जेवरात और 60 हजार की नगदी पर किया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस 
JJN News Adverties

उत्तराखंड- हल्द्वानी(Haldwani) से एक चोरी का मामला सामने आया है जहा डिग्री कॉलेज(Degree college) की एक प्राध्यापिका रितु सिंह(Professor Ritu Singh) के जजफार्म स्थित घर का ताला तोड़ कर चोरों(Thieves) ने घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात और ₹60,000 नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया है। इस मामले में मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब जांच भी शुरू कर दी है।
प्राध्यापिका(Professor) का कहना है की होली के त्यौहार पर 17 मार्च को वो अपने पति और बच्चों के साथ बरेली ससुराल गई थी, जब वो वापस हल्द्वानी लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने आलमारियों से चार सोने की चैन, पैंडल, दो मंगलसूत्र समेत लाखों के जेवरात और 60 हजार रुपये ले गए। पुलिस इस मामले में मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश मैं जुटी हुई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties