कांग्रेस नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख किरण डालाकोटी ने किया बड़ा ऐलान.बाढ़ प्रभावित 5 किसान परिवारों को अपनी जमीन में से 500 वर्ग जमीन प्रति परिवार देने का किया ऐलान.
हल्द्वानी के बिंदुखत्ता इलाके के इंदिरानगर 2 में 5 किसानों की पूरी ज़मीन और मकान गौला नदी में समा गए थे.इस आपदा की घड़ी में कांग्रेस नेता किरन डालाकोटी भगवान बनकर सामने आई हैं.बता दें कि जिन 5 किसानों के साथ ये दुख भरी घटना हुई है, उनको,मतलब कि हर एक किसान को, कांग्रेस नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख किरन डालाकोटी ने अपनी जमीन से 500 वर्ग फिट जमीन देने का ऐलान किया है.उनके इस फैसले और दरियादिली की क्षेत्रवासियों ने खूब सराहना की है.
बता दें कि 19 अक्टूबर की रात से उफनाई गौला नदी के प्रकोप से इंदिरानगर 2, बिंदुखत्ता में आई प्राकृतिक आपदा के कारण भू कटाव के कारण 5 परिवारों के घर नदी में समा गए, उपजाऊ भूमि के साथ-साथ मकान भी नदी में समा जाने के कारण उन परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया.
इसी बीच वहां पहुंची पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी और कांग्रेस के प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी ने पांचो परिवारों को रहने के लिए अपनी निजी भूमि में से 500 वर्ग फीट प्रति परिवार देने की घोषणा कर दी. राजनीति से ऊपर उठ कर, दरियादिली दिखाकर उनके द्वारा पेश की गई मिसाल की क्षेत्रवासियों काफी सराहना की. उनका कहना है कि वास्तव में असली जनप्रतिनिधि वही है जो बुरे समय में पीड़ित की मदद कर दें.