काशीपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
काशीपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न(Bharat Ratna), स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती,सुशासन दिवस(good governance day) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा(statue) का अनावरण एवं पार्क का लोर्कापण(lorekapan) किया।
मुख्यमंत्री ने भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित(paid tribute) करते हुए कहा कि संपूर्ण देश आज ’’सुशासन दिवस’’ मना रहा है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि आज स्व. अटल जी की प्रतिमा का अनावरण काशीपुर(Kashipur) की इस पुण्य भूमि में किया जा रहा है।
श्री पुष्कर सिंह धामी( Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि अटल जी द्वारा दिखाए गए संकल्प पथ पर चल कर ही हम अपने सपनों का भारत बना सकते हैं। परमाणु परीक्षण(nuclear test) जैसे साहसी कदम अटल जी के नेतृत्व में इस देश ने देखी। शिक्षा, संचार तथा साफ्टवेयर तकनीक के क्षेत्र में अटल जी ने भारत का लोहा विश्व में मनवाया।
उन्होंने राष्ट्रधर्म(nationalism)को हमेशा दलगत राजनीति(Politics) से ऊपर रखा, समानता और सामाजिक समरसता के प्रति वे सदा तन-मन से समर्पित रहे। उन्होंने कहा स्व. अटल जी के नेतृत्व वाली सरकार ने ही उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य की स्थापना कर हम सभी के सपनों को साकार करने का काम किया था।