उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को 26.4 एकड़ भूमि दी है। बता दें ये सफलता कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रोफेसर दीवान रावत के डेढ़ साल के कार्यकाल की मेहनत के बाद हासिल हुई है।
नैनीताल के पटवाड़ागर क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaon University) को 26.4 एकड़ भूमि दी है। बता दें ये सफलता कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय दीवान रावत (Vice Chancellor Kumaon University Diwan Rawat) के डेढ़ साल के कार्यकाल की मेहनत के बाद हासिल हुई है।
इस मौके पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ,शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत , मुख्य सचिव और सचिव उच्च शिक्षा को इस सकारात्मक काम के लिए धन्यवाद देते हुए कुलपति प्रोफेसर रावत की इस महत्वपूर्ण सफलता की सराहना की | बता दें इस मौके पर धन्यवाद देते हुए कुलपति दीवान रावत को पुष्प गुच्छ और शाल पहनाकर उनका अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हुए मिठाई बांटी गई | इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ के महासचिव डॉ विजय कुमार, डॉ दीपा आर्या समेत कई लोग उपस्थित रहे।