पहाड़ जाने वाले रहे सावधान! भारी बारिश से नैनीताल जिले के 33 रास्ते बंद !!

हल्द्वानी नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से मौसम के पूर्वानुमान के रेड अलर्ट के मुताबिक भारी बारिश हुई है। और अगले 24 घंटे भी इसी प्रकार का मौसम रहने की संभावना जताई गई है।

पहाड़ जाने वाले रहे सावधान! भारी बारिश से नैनीताल जिले  के 33 रास्ते बंद !!
JJN News Adverties

NANITAL NEWS; हल्द्वानी नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से मौसम के पूर्वानुमान के रेड अलर्ट(red alert) के मुताबिक भारी बारिश हुई है। और अगले 24 घंटे भी इसी प्रकार का मौसम रहने की संभावना जताई गई है। तो वही अब भारी बारिश और भूस्खलन(rain and landslides) की वजह से नैनीताल जिले में पांच राजमार्ग जिला मार्ग सहित 33 आंतरिक मार्ग बंद है। इसके अलावा जिले की प्रमुख नदियों में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है पिछले 24 घंटे में औसतन 99.01 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है जिसमें सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 134 मिली मीटर बारिश हुई है। इसके अलावा हल्द्वानी में 118 मिलीमीटर और कोशिया कुटोली में 114 मिली मीटर, धारी में 105 मिनी कालाढूंगी में 103  और बेतालघाट में 90 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। तो वही वर्तमान में गौला नदी में 12409 किस कोसी नदी में 11771 किस और नन्धौर नदी में 7425 क्यूसेक चल रहा है। जिस पर प्रशासन लगातार आपदा की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। और लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील कर रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties