रामनगर में आज से हजारों शिक्षक गए चॉक डाउन हड़ताल पर, आखिर क्यों?

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है,

रामनगर में आज से हजारों शिक्षक गए चॉक डाउन हड़ताल पर, आखिर क्यों?
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा (Principal Direct Recruitment Examination) को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर राजकीय शिक्षक संघ (Government Teachers Association) ने चरणबद्ध आंदोलन (step movement) का ऐलान कर दिया है, इसी क्रम में आज प्रदेशभर के हजारों राजकीय शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर चले गए हैं। इस बात को लेकरआज राजकीय इंटर रामनगर ब्लाक (Government Inter Ramnagar Block) में भी चॉक डाउन हड़ताल (chalk down strike) का जबर्दस्त असर है। आपको बता दे सभी राजकीय  हाईस्कूल, इंटरमिडियट कालेज में आज शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए, संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल (Navendu Mathpal) ने बताया कि विभागीय अधिकारियों और सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक संघ को मजबूरन ये फैसला लेना पड़ा और आज पूरे प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में चौक डाउन है और शिक्षण कार्य नही हो रहा है। अगर आज की हड़ताल के बाद भी सरकार हमारी मांग के प्रति गंभीर नहीं हुई तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे।

इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को जिला मुख्यालय में सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत अवकाश लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। वही 9 सितंबर 2024 को प्रांतीय और मंडल कार्यकारिणी देहरादून निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेगी। और 10 सितंबर से  देहरादून निदेशालय में क्रमिक अनशन जनपदवार आयोजित किया जाएगा जो 13 सितम्बर तक चलेगा और 14 सितंबर 2024 से देहरादून मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties