रामनगर के ग्राम मालधन चौड स्थित ढेला नदी में तीन दिन पहले बहे एक युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया घटना के बाद जहां एक और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है
Ramnagar News:- रामनगर(Ramnagar ) के ग्राम मालधन चौड स्थित ढेला नदी में तीन दिन पहले बहे एक युवक का शव(young man's dead body) रविवार को बरामद कर लिया गया घटना के बाद जहां एक और मृतक के परिजनों में कोहराम(chaos) मचा है तो वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है आपको बता दें कि ग्राम शिवनाथपुर नई बस्ती निवासी 47 साल पूरन चंद्र अपने घर से मजदूरी करने के लिए ढेला नदी पार कर जा रहा था, बताया जा रहा है कि नदी में अचानक पानी का जलस्तर(water level) बढ़ने से नदी में आए तेज पानी के बहाव में पूरन चंद्र बह गया इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पूरन ग्रामीणों को नहीं मिला इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस और sdrf के जवानों ने भी नदी में पूरन चंद्र को काफी खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला तो वही शुक्रवार से परिजन और ग्रामीण पूरन की खोजबीन कर रहे थे लेकिन रविवार की सुबह पूरन चंद्र का शव पीपल पडाव के पास नदी से बरामद हुआ इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया साथ ही पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है पुलिस का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।