गौला बैराज काठगोदाम में मरम्मत के चलते शुक्रवार को जलसंस्थान के फिल्टर प्लांट की पानी की सप्लाई सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा
हल्द्वानी. गौला बैराज काठगोदाम में मरम्मत के चलते शुक्रवार को जलसंस्थान के फिल्टर प्लांट की पानी की सप्लाई सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा।जिसके चलते आज हल्द्वानी शहर के साथ-साथ कई ग्रामीण इलाकों के करीब ढाई लाख से अधिक लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। पेयजल की संपूर्ण सप्लाई शनिवार सुबह पानी की सप्लाई सुचारु हो सकेगी।
हल्द्वानी स्थित काठगोदाम के गौला बैराज प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि आज सफाई और मरम्मत के काम के चलते हल्द्वानी में पानी की आपूर्ति में परेशानी आ सकती है। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जलसंस्थान के फ़िल्टर पॉइंट की पानी की सप्लाई को रोका जाएगा। जिसकी वजह से हल्द्वानी शहर के साथ ही कई ग्रामीण इलाकों में ढाई लाख से अधिक लोगों को पानी की परेशानी उठानी पड़ेगी।
गौला बैराज से फिल्टर प्लांट तक पानी न मिलने के कारण नैनीताल रोड शीशमहल, पनचक्की चौराहा, रामपुर रोड, बिठौरिया, कठघरिया, कुसुमखेड़ा जोन समेत शहर और ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी। इसके बाद गौला बैराज से शाम पांच बजे के बाद फिल्टर प्लांट को पानी मिलेगा। जिसकी वजह से शाम की सप्लाई में भी दिखात आएगी।
मनोज तिवारी ने बताया कि बैराज से पानी न मिलने के बाद शोधन करने में चार पांच घंटे का समय लगता है इसलिए शनिवार सुबह ही पानी की सप्लाई पूरी तरह बहाल हो पाएगी। जल संस्थान ने सभी लोगों से अपील की है कि इस दौरान अपने पेयजल की बचत कर विभाग का सहयोग करें।