टाइगर ने गणेश पर पीछे से हमला बोल दिया साथ में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने टाइगर के कब्जे से गणेश को बचाने के लिए हवाई फायरिंग की इसके बाद टाइग कर्मचारी को लहूलुहान हालत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया
रामनगर में आज सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) की बिजरानी रेंज के अंतर्गत कानिया बीट क्षेत्र में विभाग का दैनिक श्रमिक गणेश पवार अन्य कर्मचारियों के साथ पेट्रोलिंग (Patrolling) कर रहा था कि इस बीच अचानक टाइगर ने गणेश पर पीछे से हमला बोल दिया गणेश की चीख पुकार के बाद साथ में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने टाइगर के कब्जे से गणेश को बचाने के लिए करीब तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की इसके बाद टाइगर इस कर्मचारी को लहू लुहान हालत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया |
जिसके बाद कर्मचारी घायल गणेश को इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी जिसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ साकेत बडोला (Director Dr. Saket Badola) एवं उपनिदेशक राहुल मिश्रा सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल कर्मचारी का हाल जाना | इस सम्बन्ध में निदेशक डॉक्टर साकेत बडोला ने बताया कि टाइगर पेट्रोलिंग गस्त के दौरान कर्मचारी पर हमला बोलकर उसे घायल किया है उन्होंने बताया कि मौके पर कर्मचारियों की गस्त शुरू करने के साथ ही टाइगर की निगरानी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और चीफ वाइल्डलाइफ द्वारा इस टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति भी मिल चुकी है वहीं घटना के बाद से किस क्षेत्र के ग्रामीणों में भी दहशत बनी हुई है |