रामनगर मे बाघ को किया गया चिन्हित अब भेजा जाएगा राजजी नेशनल पार्क..जानिए क्यों??

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से 5 बाघों को राजाजी नेशनल पार्क भेजने की प्रक्रिया गतिमान है

रामनगर मे बाघ को किया गया चिन्हित अब भेजा जाएगा राजजी नेशनल पार्क..जानिए क्यों??
JJN News Adverties

RAMNAGR NEWS; विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(Jim Corbett National Park) से 5 बाघों को राजाजी नेशनल पार्क(Rajaji National Park) भेजने की प्रक्रिया गतिमान है,जिसके चलते 2 सालों में अब तक 4 बाघों को राजजी नेशनल पार्क भेजा जा चुका है,वहीं अब कॉर्बेट प्रशासन 5 बाघो को राजाजी भेजने को लेकर तैयारियों में जुट गया है।जिस संबंध मे जानकारी देते हुए कॉर्बेट के डिप्टी डायरेक्टर दीगांत नायक(Deputy Director Digant Nayak) ने बताया कि कॉर्बेट से  पांच बाघों को राजाजी नेशनल पार्क भेजा जाना है।

जिसमे से अब तक 3 बाघिन और एक बाघ को राजाजी नेशनल पार्क भेज दिया गया है। वही अब पांचवे बाघ को राजाजी भेजने को लेकर चिन्हित भी कर लिया गया है, जिसको हमारे पार्क के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा ट्रेंकुलाइज(tranquilize) करने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है,उन्होंने बताया कि जल्द ही इस बाघ को नॉन टूरिस्ट जोन से ट्रेंकुलाइज कर राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार भेजा जाएगा।बता दें कि इस बाघ को ढेला -झिरना क्षेत्र(Dhela-Jhirna area) के नॉन टूरिज़्म जोन से  ट्रेंकुलाइज कर राजाजी भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पिछले 2 सालों में कॉर्बेट पार्क से 3 बाघिन और एक बाघ को भेजा जा चुका है।वहीं अब पांचवे को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और इस प्रकार कुल 3 बाघिन और 2 बाघ को राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार भेजा जाना है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties