हल्द्वानी में बाघ का आतंक जारी, कॉर्बेट से लाए गए 2 हाथी देंगे वन विभाग का तलाश में साथ

हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज के जंगल में एक बाघ ने दो लोगों को अपना शिकार बना चुका है। और बीते कई दिनों से वन विभाग बाघ की तलाश में जुटा हुआ है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम ने 50

हल्द्वानी में बाघ का आतंक जारी, कॉर्बेट से लाए गए 2 हाथी देंगे वन विभाग का तलाश में साथ
JJN News Adverties

हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज(fatehpur range) के जंगल में एक बाघ(tiger terror) ने दो लोगों को अपना शिकार बना चुका है। और बीते कई दिनों से वन विभाग बाघ की तलाश में जुटा हुआ है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम ने 50 कैमरो की मदद से बाघ को ढूंढने की कोशिश की लेकिन तब भी बाघ  को पकड़ा नहीं जा सका जिसके बाद अब कॉर्बेट पार्क(corbett park) से दो हाथी इस हमलावर बाघ को ढूंढने आ रहे हैं।
इसके लिए पहले चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से इजाज़त मांगी गई और अब ढिकाला रेंज से दो हाथियों को फतेहपुर भेजा जाएगा।

 फतेहपुर रेंज में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हल्द्वानी के अलग-अलग इलाकों से कुल 4 निवासी अब तक इन वन्यजीवों का शिकार बन चुके हैं। जिनमें 2 लोगों को गुलदार ने तो 2 लोगों को बाघ ने अपना निवाला बनाया था।
जिसके बाद से बाघ की तलाश के लिए 50 ट्रैक कैमरे फिट किए गए हैं। जिनसे लोकेशन ट्रेस की जा रही है। तीन कैमरो में बाघ कैद भी हुआ मगर उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। 
रेंजर फतेहपुर केएल आर्य ने जानकारी दी और बताया कि जल्द ही कॉर्बेट पार्क से फतेहपुर रेंज के लिए दो हाथी रवाना होंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties