रामनगर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है | रामनगर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढेला क्षेत्र में बाघ की तरफ से एक महिला को अपना शिकार बना लिया गया है |
रामनगर(ramnagar)से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है | रामनगर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढेला(Gram dhelaa)क्षेत्र में बाघ की तरफ से एक महिला को अपना शिकार बना लिया गया है | इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है | वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट प्रशासन(Corbett Administration)के कर्मचारी और ग्रामीण महिला के शव को जंगल(Forest)में खोजने के लिए कांबिंग कर रहे हैं |
ढेला गाँव की रहने वाली कलादेवी(Kaladevi)गांव की ही तीन अन्य महिलाओं के साथ आज सुबह जंगल में लकड़ी काटने और घास लेने के लिए गई थी तभी बाघ ने अचानक दहाड़ मारते हुए कलादेवी पर हमला कर दिया | जब तक साथ में मौजूद महिलाओं ने पीछे मुड़कर देखा तो बाघ(Tiger)कलादेवी को जंगल की ओर घसीटता हुआ(dragging)ले गया | महिला का शव फिलहाल बरामद नहीं हुआ है | बता दें इस क्षेत्र में लगातार बढ़ रही इन घटनाओं को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलन कर बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन पार्क प्रशासन(park administration)अभी तक बाघ को पकड़ने में सफल नहीं हो पाया है |