रामनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से बाघ और गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं | वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं |
रामनगर(Ramnagar) के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से बाघ और गुलदार(Guldar) के आतंक से ग्रामीण दहशत में जीने के लिए मजबूर है | वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं ।
बता दें कि 2 दिन पहले ग्राम चुकुम में जंगल में शौच करने गए गोपाल राम पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था । वही रविवार की दोपहर ग्राम सांवल्दे पश्चिम(Sawalde West) निवासी दुर्गा देवी जब जंगल में लकड़ी लेने गई तो इस महिला को भी बाघ ने अपना शिकार बना डाला। ऐसे में इस घटना के बाद गांव में जहां एक और बाघ की दहशत है तो वही सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम सांवल्दे मुख्य सड़क पर जाम लगाते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए कॉर्बेट प्रशासन(Corbett Administration) के खिलाफ नारेबाजी की । बता दें पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों को समझाते हुए जाम खोलने का अनुरोध किया गया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे । इसी दौरान पंजाब के Z प्लस सुरक्षा(Z Plus Security) प्राप्त एक VIP भी इसी मार्ग से गुजरने वाले थे जिसको लेकर पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया । इस बीच ग्रामीण और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोक भी हुई लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला | ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर पंजाब के इस वीआईपी को आखिरकार अपने सुरक्षा कर्मियों सहित वापस लौटना पड़ा।