साईबर अपराधों को लेकर आज नैनीताल पुलिस ने किया बच्चों को जागरूक

Ramnagar and Chorgaliya police made the children of local schools aware about cyber crimes, in fact, on behalf of Nainital Senior Superintendent of Police Prahlad Narayan Meena, all the station..

साईबर अपराधों को लेकर आज नैनीताल पुलिस ने किया बच्चों को जागरूक
JJN News Adverties

रामनगर(Ramnagar)और चोरगलिया(Chorgaliya)पुलिस ने स्थानीय स्कूलों के बच्चों को साईबर अपराधों(cyber crimes)के प्रति जागरूक किया , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(s s p)प्रह्लाद  नारायण मीणा(Prahlad Narayan Meena)की ओर से  सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में साईबर अपराधों के सम्बंध में सभी को जागरूक करने की निर्देश दिए गए हैं।
कोतवाली रामनगर और  चोरगलिया पुलिस(Police)की ओर से बच्चों को साईबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधडी(online fraud)के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बताया कि अपनी कोई निजी जानकारी, जैसे ओटीपी(otp)या बैंक डिटेल शेयर नही करनी है, और  किसी भी प्रकार के आनलाइन नौकरी(online job), लाट्ररी(lottery) के लालच में भी ना पड़े। क्योंकि जागरुक रहकर ही साईबर अपराध से हम बच सकते हैं। इसके अतिरिक्त साईबर अपराध से सम्बन्धित कोई फ्रॉड होता है तो तत्काल प्रभाव से अपनी सूचना साईबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर दर्ज करायें। जिससे साईबर से सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जा सके।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties