नैनिताल में पर्यटक ने दी पुलिस को वर्दी उतरवाने की धमकी

महिला पर्यटक ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की तक कर डाली, वही मामला बढ़ता देख पुलिस पर्यटक शिवम कुमार और अन्य महिला पर्यटक को तल्लीताल थाना ले आई जहां उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।

नैनिताल में पर्यटक ने दी पुलिस को वर्दी उतरवाने की धमकी
JJN News Adverties

सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों द्वारा एक बार फिर से पुलिस के साथ बदसलूकी और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। तल्लीताल थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा माल रोड में चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान काले शीशे वाली गाड़ी जो कि हिमाचल नंबर की थी, उसे देखकर पुलिस ने रुकवा दिया, जिस पर गाड़ी में सवार पर्यटक शिवम कुमार अपनी हेकड़ी पुलिस को दिखाने लगे और गुंडागर्दी करने के साथ ही पुलिस की वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। जब लग्जरी कार में लगी काली फिल्म उतारनेे की बात आई, तो पर्यटक ने 6 करोड़ की गाड़ी होनेे का हवाला देकर पुलिस से दूर रहने को कहा जिसके बाद मामला और बिगड़ गया।
महिला पर्यटक ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की तक कर डाली, वही मामला बढ़ता देख पुलिस पर्यटक शिवम कुमार और अन्य महिला पर्यटक को तल्लीताल थाना ले आई जहां उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिसके बाद सभी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा, कोविड-19 के मामले कम होने के बाद लगातार सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है, ऐसे में इस तरह के मामले अब पुलिस के लिए रोजाना सर दर्द बन रहें हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties