नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक की हुई गोली मारकर हत्या.इस घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल बन गया है.
सरोवर नगरी नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है.नैनीताल में घूमने आए एक पर्यटक को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है.जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के नोएडा से चार लोग नैनीताल घूमने आए थे और नगर के मल्लीताल स्थित एक होटल में दो कमरों में रुके हुए थे.बताया जा रहा है कि वो चारों पति-पत्नि थे.दूसरे कमरे में रह रहे साथ वालों ने जब देखा तो वहां पर युवती की लाश पड़ी हुई थी और उसका पति कमरे से गायब था.जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.आपको बता दें कि नगर में गोली मारे जानी ये दूसरी घटना है.इससे पहले सोमवार देर शाम को नैनीताल में एक पर्यटक के द्वारा दूसरे पर्यटक को गोली मारे जाने की घटना सामने आई थी.अब,इस घटना के दूसरे ही दिन नगर में एक और ऐसी घटना से हड़कंप मच गया है.