शनिवार की सुबह इस ग्रुप में शामिल सुंदर ठाकुर जिसकी उम्र 50 साल है जो की बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है । उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।
RAMNAGAR NEWS; बीती 10 जुलाई को बिहार की एक प्राइवेट कंपनी AWPL के करीब ढाई सौ लोगों का ग्रुप रामनगर घूमने के लिए आया था जिसके बाद सभी लोग रामनगर(Ramnagar) स्थित ग्राम क्यारी में स्थित एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे और शनिवार की सुबह इस ग्रुप में शामिल सुंदर ठाकुर जिसकी उम्र 50 साल है जो की बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है । उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत(Death) हो गई । हालंकी इसके बाद इस पर्यटक(Tourist) को साथ में मौजूद अन्य लोगों और रिसोर्ट स्टाफ द्वारा उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । तो वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।