पहाड़ी से टकराई पर्यटकों की कार, घायलों को किया हायर सेंटर रेफर

शहर के पास पाइस क्षेत्र में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए

पहाड़ी से टकराई पर्यटकों की कार, घायलों को किया हायर सेंटर रेफर
JJN News Adverties

नैनीताल. शहर के पास पाइस क्षेत्र में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली निवासी मोहित पांडे अपने दो अन्य साथी के साथ नैनीताल घूमने आया हुआ था. तभी भवाली से नैनीताल की ओर जा रहे थे कि अचानक से पाइस क्षेत्र में मोड पर अचानक तेज गति से बाइक सामने आ गई.

जिसे बचाने में उनका वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया। राहगीरों की सूचना तत्काल तल्लीताल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर हाशिम अंसारी ने बताया कि राकेश के सिर में करीब 12 टांके लगे हैं. सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर भेजा जा रहा है. जबकि मोहित पांडे को प्राथमिक उपचार दे दिया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties