Nainital में लाल-नीली बत्ती लगे वाहन में घूम रहे थे महाराष्ट्र के पर्यटक, पुलिस लगी पीछे; रंग में पड़ा भंग

घूमने के लिए महाराष्ट्र से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को लाल- नीली बत्ती लगे वाहन से सैर सपाटा करना महंगा पड़ गया। दीप मोरे के विरुद्ध एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

Nainital में लाल-नीली बत्ती लगे वाहन में घूम रहे थे महाराष्ट्र के पर्यटक, पुलिस लगी पीछे; रंग में पड़ा भंग
JJN News Adverties

Nainital News: घूमने के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) से नैनीताल (Nainital) पहुंचे पर्यटकों को लाल- नीली बत्ती लगे वाहन से सैर सपाटा करना महंगा पड़ गया। मल्लीताल कोतवाली (Mallital Kotwali) के समीप पुलिस ने पर्यटकों का वाहन रोक लिया। जब लाल-नीली बत्ती को लेकर पूछा तो वाहन स्वामी ने स्वयं को महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का भांजा बताया।

मगर पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी, लाल-नीली बत्ती को उतार उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर दी।  मंगलवार को SI प्रियंका मौर्य (SI Priyanka Maurya) मल्लीताल कोतवाली के समीप चेकिंग कर रही थी। इस बीच वहां से जा रहे लाल-नीली बत्ती लगे वाहन को उन्होंने रोक लिया। इस बीच वाहन सवार एक युवक महाराष्ट्र के बड़े नेता का भांजा होने की बात कहकर पुलिस को प्रभाव में लेने की कोशिश करने लगा। मगर एसआइ ने उनकी एक नहीं सुनी। प्रियंका मौर्य ने बताया कि अंबेडकर नगर ठाणे महाराष्ट्र निवासी दीप मोरे के विरुद्ध एमवी एक्ट (MV Act) में चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties