नैनीताल के तल्लीताल में पर्यटकों ने की मारपीट, बताया जा रहा है कि चारों पर्यटकों ने एक साथ शराब पी थी। पुलिस ने पर्यटकों के वाहन की चाबियां ले ली।
Tourists created fuss in Nainital: आजकल पहाड़ी पर्यटन क्षेत्रों में मैदानी क्षेत्रों से आए पर्यटकों के मतभेद और विवाद की खबरे काफी सुर्खियों में हैं। कुछ इस ही मतभेद का मामला नैनीताल(Nanital) के तल्लीताल क्षेत्र से आ रहा है जहाँ पर कुछ पर्यटकों ने होटल में एक दूसरे के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के होटल में पहले तो पर्यटकों ने शराब पीकर कमरे में जमकर उधम काटा और फिर आपस में ही भिड़ गए जिसके बाद वह गंदी गाली गलौज पर उतर आए। जब बात मारपीट तक पहुच गई तब होटल प्रबंधन(Hotel Management) ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और पर्यटको से हुड़दंग की वजह जाननी चाही लेकिन तब तक दो पर्यटक होटल छोड़कर जा चुके थे। वहीं बाकी दो पर्यटक होटल के कमरे को लॉक कर आराम कर रहे थे, इसी बीच पुलिस ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। यह देख पुलिस उन पर्यटकों के वाहन की चाबियां अपने साथ थाने ले गई। होटल प्रबंधन ने बताया कि चारों पर्यटक उत्तर प्रदेश राज्य से हैं, और साथ ही जानकारी दी की चारों पर्यटकों ने एक साथ शराब पी और फिर मामूली सी बात को लेकर बहस करने लगे और देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ने लगी कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।