आज व्यापारियों ने नगर निगम के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल रौतेला को एक ज्ञापन दिया है. जिसमें व्यापारियों ने मांग की है कि 5 साल में बढ़ाई जाने वाला साढे 12.30 प्रतिशत किराया
हल्द्वानी. आज व्यापारियों ने नगर निगम के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल रौतेला को एक ज्ञापन दिया है. जिसमें व्यापारियों ने मांग की है कि 5 साल में बढ़ाई जाने वाला साढे 12.30 प्रतिशत किराया, इस वित्तीय वर्ष में नहीं बढ़ाया जाए. उनका कहना है कि व्यापारी इस समय कोरोना की मार को झेल रहा है, इसलिए किराया जमा करने की तिथि को भी छह माह आगे बढाया जाए।
व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के चलते उनका व्यापार पूरे तरीके से पटरी से उतर चुका है. जिस कारण व्यापारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम के मेयर को ज्ञापन देने आए हैं।
इस मामलें में मेयर ने कहा कि 5 साल में नगर निगम द्वारा बढ़ाए जाने वाला साढे 12.30 पर्सेंट किराए को लेकर और किराया जमा करने की तिथि को लेकर आगामी नगर निगम की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया जाऐगा। उनका कहना है कि कोरोना के चलते हर कोई प्रभावित हुआ है. और नगर निगम व्यापारियों की समस्याओं को लेकर भी चिंतित है।