कोरोना के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे व्यापारियों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर नैनीताल विधायक संजीव आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक ज्ञापन भेजा है.
नैनीताल. कोरोना के साथ-साथ कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे व्यापारियों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर नैनीताल विधायक संजीव आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक ज्ञापन भेजा है. इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति शाह ने कहा कि बीते मार्च माह से लॉकडाउन के चलते छोटे बड़े व्यापारियों समेत रंग कर्मियों पर भी आर्थिक संकट आ चुका है. उन्होंने सरकार से व्यवसायियों को शॉर्ट टर्म लोन कम ब्याज दरों पर उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है, इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि अब सरोवर नगरी मे पर्यटन गतिविधियों को भी खोला जाए. ताकि नैनीताल के लोगों का व्यवसाय फिर से पटरी पर लौट सके। क्योंकि नैनीताल एक पर्यटक नगरी है ओर यहाँ के लोगों का व्यवसाय भी पर्यटकों पर ही ज्यादा निर्भर करता है।