काठगोदाम के पास कलसिया पुल पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक जाम से लोगो को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है
काठगोदाम के पास कलसिया पुल पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक जाम से लोगो को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। शनिवार सुबह से लेकर देर रात तक लोगो को कई बार इस जगह जाम का सामना करना पढ़ा । आपको बता दे दी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित कलसिया पुल पर विभाग द्वारा पुराने पल को तोड़कर नए पल का निर्माण किया जाना है जिसके लिए काम भी शुरू हो गया है। हल्द्वानी और मैदानी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक नैनीताल समेत पहाड़ी क्षेत्रों को जाने के लिए इसी पुल का इस्तेमाल करते है। लेकिन अब पुल का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ लोगो को जाम का सामना करना पढ़ रहा हैं। शनिवार को भी जाम की वजह से कई लोगो को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। देर रात तक लग रहे जाम की वजह से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ से आ रहे कई लोगो की ट्रेन भी छूट गयी। पुल पर चल रहे काम की वजह से कई बार एम्बुलेंस भी जाम में फसी रही है । हालाँकि पुलिस ने कलसिया पुल के दोनों तरफ ट्रैफिक पुलिस के जवानो को ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए कहा गया है। लेकिन कई बार लग रहे ट्रैफिक जाम की वजह से उनको भी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। वही पुलिस ने जाम से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी किया था। लेकिन ट्रैफिक प्लान की जानकारी न होने की वजह से पुल के आस पास लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है।