हल्द्वानी में चार घंटे बंद रहेगा नैनीताल रोड पर यातायात , जानिए क्यों उठाया गया ये कदम

आज सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक काठगोदाम रेलवे स्टेशन के नजदीक खतरनाक स्थिति में खड़े पेड़ों का पातन किया जाना है, जिस कारण काठगोदाम क्षेत्र में यातायात डाइवर्ट किया गया है ।

हल्द्वानी में चार घंटे बंद रहेगा नैनीताल रोड पर यातायात , जानिए क्यों उठाया गया ये कदम
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: आज सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक काठगोदाम रेलवे स्टेशन (Kathgodam Railway Station) के नजदीक खतरनाक स्थिति में खड़े पेड़ों का पातन (fallen trees) किया जाना है, जिस कारण काठगोदाम क्षेत्र में नैनीताल मुख्य मार्ग (Nainital Main Road) नरीमन तिराहे से कॉलटैक्स तिराहे तक यातायात डाइवर्ट किया गया है ।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई (City Magistrate AP Bajpai) ने बताया कि चार जुलाई को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे के बीच हल्द्वानी से पहाड़ की ओर आने जाने वाले समस्त वाहन वाया गौलापार बाईपास हल्द्वानी- बनभुलपुरा (Goulapar Bypass Haldwani- Banbhulpura) मार्ग का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। आपो बात दें इन दिनों काठगोदाम रेलवे स्टेशन चौराहे से लेकर नरीमन चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसकी जद में सालों पुराने पेड़ भी आ रहे हैं। सड़क किनारे खड़े विशालकाय पेड़ों की जड़ें तक खोद दी गईं हैं। ऐसे में कल तक जो पेड़ हल्द्वानी और यहां से गुजरने वाले पर्यटकों को शुद्ध हवा और छाया देते थे, आज चौड़ीकरण के चलते ये पेड़ सड़क से गुजरने वालों के लिए खतरा बन गए हैं। बता दें बीते दिनों काठगोदाम के नरीमन चौराहे के पास विशालकाय पेड़ के सड़क के बीचों बीच गिरने से दिल्ली के एक पर्यटक दंपति की जान बाल-बाल बची थी। ऐसे में अब प्रशासन इन पेड़ों के कटान में जुट गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties