रामनगर से एक बड़ी खबर आई है ,रविवार देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश के बाद रामनगर और आसपास के इलाकों में बरसाती नालें उफान पर है |
रामनगर (Ramnagar) से एक बड़ी खबर आई है ,रविवार देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश के बाद रामनगर और आसपास के इलाकों में बरसाती नालें उफान पर है | आज सुबह एक प्राइवेट यात्री बस रामनगर से धनगढ़ी की ओर जा रही थी जिसमें कई यात्री सवारी थे |
बताया जा रहा है कि चालक द्वारा धनगढ़ी बरसाती नाले को पार करने के दौरान अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए इसके बाद बस की चपेट में कई बाइक सवार आ गए | ये बाइक सवार बरसाती नाले में जलस्तर (Water Level) कम होने का इंतजार कर रहे थे वहीं इस घटना के बाद मौके पर चीख -पुकार मच गई | हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल (Hospital) में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है | वहीं जानकारी मिलने के बाद मौके पर और अस्पताल में प्रशासनिक अमला पहुंचा रहा है |