आरटीओ रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा.डंपर ने मारी बाइक को टक्कर.महिला की हुई मौत.
हल्द्वानी में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं.हाल ही में एक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं.घटना आरटीओ रोड के पास की है.मूल रूप से थाना नवाबगंज,बरेली के रहने वाले किशन पाल हल्द्वानी के लामाचौड़ में अपनी बीवी निर्मला देवी और 2 बच्चों के साथ किराए पर रहते हैं.वो एक पोल्ट्री फार्म में काम करते हैं. किशनपाल का एक भाई भी है जो रुद्रपुर में रहता है.उसकी तबियत खराब थी तो रविवार को किशनपाल अपने परिवार के साथ बाइक से रुद्रपुर उसका हाल जानने के लिए गए थे.
जब वो रुद्रपुर से वापस आ रहे थे तो अपने घर से कुछ दूर पहले आरटीओ कार्यालय के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने उनकी बािक को टक्कर मार दी. इस हादसे में किशन की पत्नि निर्मला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनकी तीन साल की बेटी सुनैना घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. नम आंखों से किशनपाल ने बताया कि ये हादसा बहुत दर्दनाक था, निर्मला ने उनके 9 महीने के बेटे देव को अपनी गोदी में पकड़ा हुआ ता.जैसे ही डंपर ने बाइक को टक्कर मारी तो निर्मला ने बच्चे की जान बचाने के लिए उसे झाड़ियों की तरफ फेंक दिया. इस दर्दनाक हादसे में छोटे-छोटे मासूम बच्चों के सामने मां की मौत हो गई।