एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बताई गई है।
रामनगर से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। जानकारी के अनुसार बैलपड़ाव हल्द्वानी मोटर मार्ग पर बाइक सवारों की कार से भिड़ंत के बाद पीछे से आ रहे कैंटर की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
बैलपड़ाव पेट्रोल पम्प के पास हुई आपसी भिड़ंत इतनी भयानक थी, कि 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 2 घायल है। एसओ कालाढूंगी राजवीर नेगी ने बताया कि पत्तापानी पुरानी पुलिस चौकी के पास कार की टक्कर से कैंटर की चपेट में बाइक आ गयी. जिसमे 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 घायल है। घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी सुशील तिवारी अस्पताल भेजा गया है बताया जा रहा है दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। एक ही बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति मालधन रामनगर के बताए जा रहे हैं