हल्द्वानी में यहां ट्रैन की चपेट में आने से हुई एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी से इस वक्त एक दुःखद समाचार सामने आ रहा है. जहां बनभुलपुर गफूर बस्ती निवासी एक व्यक्ति की ट्रक के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई है.

हल्द्वानी में यहां ट्रैन की चपेट में आने से हुई एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
JJN News Adverties

हल्द्वानी से इस वक्त एक दुःखद समाचार सामने आ रहा है. जहां बनभुलपुर गफूर बस्ती निवासी एक व्यक्ति की ट्रक के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं0 24 गफूर बस्ती निवासी 30 वर्षीय सोनू हल्द्वानी की गोला नदी में ट्रक चलाने का काम करता था. रोज़ की तरह आज भी वो अपना ट्रक चलाने के लिए गोला नदी में गया था, जहाँ अपने ट्रक में पानी डालते समय एक अन्य ट्रक ने सोनू के ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

जिसमें सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आस-पास खड़े लोगों आनन फानन में सोनू को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए. जहां उपचार के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर घर लाया गया. सोनू की इस तरह से मौत के बाद से उसके घरवालों में कोहराम मचा हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक सोनू के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties