पहाड़ों पर सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा हादसा नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में हुआ है. जहां कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
Nainital News :- पहाड़ों पर सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा हादसा नैनीताल(Nainital) जिले के कालाढूंगी(Kaladhungi) थाना क्षेत्र में हुआ है. जहां कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें 6 पर्यटक घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल भेजा. जानकारी के मुताबिक ये सभी पर्यटक(tourist) नैनीताल घूमने के बाद वापस गुरुग्राम लौट रहे थे. तभी कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर उनकी कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सभी 6 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने खाई में उतरकर सभी घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को सड़क तक लाने के बाद अस्पताल भेजा गया. जहां बताया जा रहा है कि कालाढूंगी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) रेफर किया जा रहा है। सभी घायलों को हल्की चोटें लगी है।
वहीं मामले में कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग हरियाणा के गुरुग्राम के निवासी हैं, जो नैनीताल घूम कर वापस लौट रहे थे. पुलिस की मानें तो यह हादसा कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से हुआ. वहीं, नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि पहाड़ों पर यात्रा के दौरान सावधानी बरते हैं. साथ ही गाड़ी की रफ्तार पर नियंत्रण रखें.