Union Minister of State for Defense and Nainital MP Ajay Bhatt today flagged off the train running between Lalkua and Amritsar.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री(Union Minister of State for Defense)और नैनीताल(nainital)के सांसद अजय भट्ट(MP Ajay Bhatt) ने आज लालकुंआ से अमृतसर(Lalkuan to Amritsar) के बीच चलने वाली ट्रेन (Train)को झंड़ी दिखा कर रवाना किया । कुमाऊं के लोग लंबे समय से इस ट्रेन के संचालन की मांग कर रहे थे और आखिरकार आज लालकुआं से अमृतसर ट्रेन की ये सौगात मिल ही गई। ये ट्रेन प्रत्येक मंगलवार(every tuesday) को लालकुआं से अमृतसर के लिए चलेगी और दूसरे दिन अमृतसर से लालकुंआ को वापस लौटेगी। वही जानकारी के लिए बता दे ये ट्रेन लालकुंआ से दिन में 1:40 बजे चलेगी जो तड़के सुबह अमृतसर पहुंचेगी। साथ ही इस ट्रेन में 7 एसी (7 ac)समेत कुल 18 कोच(18 coaches)हैं।