कैंची धाम में होने वाले मेले को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर , जानिए तैयारियों का हाल 

नैनीताल में पर्यटन सीजन के चलते बसों की कमी होने की सूचना मिलने पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ हल्द्वानी ने केमू एवं रोडवेज स्टेशन में पर्वतीय मार्गों को जाने वाली बसों की जानकारी

कैंची धाम में होने वाले मेले को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर , जानिए तैयारियों का हाल 
JJN News Adverties

Transport department is gearing up for the fair to be held in Kainchi Dham know the status of preparations:- नैनीताल जिले में पर्यटन सीजन के चलते बसों की कमी होने की सूचना मिलने पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ हल्द्वानी ने केमू एवं रोडवेज स्टेशन में पर्वतीय मार्गों को जाने वाली बसों की जानकारी प्राप्त की । 

बता दें इस बारे में केमू की ओर से बताया गया कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए अतिरिक्त बसें लगायी जा रही हैं। सुबह 11:30 बजे तक केमू की विभिन्न मार्गों पर 68 बसें प्रस्थान कर चुकी है। जबकि रोडवेज की 19 बसें पर्वतीय मार्गों के लिए निकल चुकी है | आपको बता दें कैंची धाम में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते कैची धाम के लिए 15 बसें लगाई जाएंगे । रोडवेज भी अतिरिक्त संख्या में नैनीताल और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए बसें चला रहा है। बता दें एआरटीओ की ओर से सभी पर्वतीय मार्गों पर पर्याप्त संख्या मे बस चलाए जाने के लिए केमू और रोडवेज को निर्देश जारी किए गए हैं | यहाँ गौर करने वाली बात ये है की पर्यटन सीजन के दौरान चारधाम यात्रा में कुमाऊं से भी यात्री वाहन हर साल हरिद्वार और ऋषिकेश में जाते हैं और उसी समय कुमाऊं में भी पर्यटन सीजन अपने चरम पर होता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties