हल्द्वानी के रामपुर रोड पर ट्रक और कार की भिड़ंत, चार घायल

रामपुर रोड टांडा जंगल के एक मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बागेश्वर के रहने वाले चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हल्द्वानी के रामपुर रोड पर ट्रक और कार की भिड़ंत, चार घायल
JJN News Adverties

हल्द्वानी. रामपुर रोड टांडा जंगल के एक मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बागेश्वर के रहने वाले चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रक चालाक टक्कर मार कर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. बता दें मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया है. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया गया।  

कार और ट्रक की इस भिड़ंत में बागेश्वर का रहने वाला एक परिवार स्विफ्ट कार से रुद्रपुर की तरफ जा रहा था। टांडा जंगल एस मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. कार में महिला सहित सवार चारों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अपनी निजी कार से एसटीएच भेजा घायलों में बागेश्वर जिले के मोहल्ला गैरकाफलीके रहने वाले भूपेंद्र सिंह असवा,  बहादुर सिंह और उनकी पत्नी पार्वती और कार चालक दिल्ली के विश्वास पार्क राजापुरी द्वारिका के रहने वाले राजेश मित्तल शामिल हैं। अस्पताल में राजेश और भूपेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका अभी उपचार चल रहा है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties