रुद्रपुर में 21 अगस्त को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के बाद भी पुलिस की लापरवाही बरकरार है l
Uttarakhand News:- रुद्रपुर(Rudrapur) में 21 अगस्त को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के बाद भी पुलिस की लापरवाही बरकरार है l यातायात को लेकर दम भरने वाली उधम सिंह नगर पुलिस(Udham Singh Nagar Police) धरातल पर फिसड्डी साबित होती जा रही है lआपको बता दें शुक्रवार को नैनीताल हाईवे स्थित परशुराम चौक(
Parshuram Chowk) के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया l जहां रुद्रपुर नंबर के ट्रक ने हल्द्वानी नंबर की कार को टक्कर मारी दी l जिससे कार और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस हादसे के बाद कार में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला l वहीं कार सवार लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसके नशे में होने का आरोप लगाया है। बता दें हादसे की सूचना पर पहुंचे सीपीयू और पुलिस कर्मियों ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर, दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को किनारे लगाकर यातायात को सुचारू कराया | घटनास्थल पर पहुंचे समाज सेवी और भाजपा नेता सुशील गाबा(BJP leader Sushil Gaba) ने इस सड़क हादसे को लेकर पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा किया | उन्होंने कहा कि आखिर क्यों सीपीयू कर्मियों को नो एंट्री क्षेत्र में तैनात नहीं किया जा रहा है l