विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक तरफ पार्टी हाईकमान संगठन को संजीवनी देने का काम कर रहा है. और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहा है
हल्द्वानी. विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक तरफ पार्टी हाईकमान संगठन को संजीवनी देने का काम कर रहा है. और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहा है. वहीं भाजपा में उथल पुथल देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले ही हल्द्वानी उत्तरी मंडल के पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया था. जिसके बाद एक बार फिर भाजपा को झटका लगा है. मंगलवार को भाजपा के दो जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. और जिला अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र भेजा है. ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पैठ मजबूत करने वाली भाजपा इन दिनों अपनी जमीन संभाल नहीं पा रही है. जिला कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल और महेश जोशी ने भी जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। महेश जोशी पिछले 27 साल से भाजपा से जुड़े हुए हैं. और कई महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं, साथ ही क्षेत्र पंचायत और पूर्व में ग्राम प्रधान भी रहे हैं।