कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत आने वाले कोसी बैराज के नजदीक नदी में एक टस्कर हाथी जंगल से निकलकर आबादी की तरफ आ गया |
Ramnagar News:- कॉर्बेट पार्क(Corbett Park) से सटे रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत आने वाले कोसी बैराज(Kosi Barrage) के नजदीक नदी में एक टस्कर हाथी(tusker elephant) जंगल से निकलकर आबादी की तरफ आ गया | आपको बता दें हाथी कोसी बैराज के नीचे नदी में नहाने या पानी की प्यास बुझाने के लिए आया था और उसी समय पास में ही सैकड़ो की तादात में लोग नदी में नहा रहे थे | हाथी को देख वहाँ नहा रहे लोगों में अफरातफरी मच गई, लेकिन कुछ शरारती तत्व हाथी के पास जाकर वीडियो बनाने लगे |
बता दें कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी , जिसके बाद सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने हाथी को आबादी की तरफ आने से रोकने के प्रयास किये, साथ ही नदी में नहा रहे लोगों को भी हाथी से दूर रहने की हिदायत दी | हाथी कोसी बैराज से नगर वन की तरफ आ गया और सुरक्षा के मद्देनजर वनकर्मियों ने रामनगर-हल्द्वानी मार्ग को कुछ देर के लिए बंद कर दिया | बता दें हाथी अभी भी कोसी बैराज के पास जंगल के अंदर रुका हुआ है,कुछ घंटे बीत जाने के बाद भी जब हाथी रोड क्रॉस कर जंगल की तरफ नहीं गया तो वनकर्मियों ने एक बार फिर से यातायात शुरू कर दिया | फिलहाल वनकर्मी मौके पर मौजूद है और हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं