रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर आया टस्कर हाथी, सड़क पर मची अफरा-तफरी और फिर ?

रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया,जंगल से  निकलकर हाईवे पर आए एक टस्कर हाथी ने लोगों में हड़कंप मचा दिया | गनीमत रही कि समय रहते वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ से खुद को बचा लिया

रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर आया टस्कर हाथी, सड़क पर मची अफरा-तफरी और फिर ?
JJN News Adverties

रामनगर-हल्द्वानी (Ramnagar-Haldwani) मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जंगल से निकलकर हाईवे पर आए एक टस्कर हाथी ने लोगों में हड़कंप मचा दिया| गनीमत रही कि समय रहते वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ से खुद को बचा लिया |  

        ये मामला नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) के अंतर्गत बेलगड़ के पास का है, जहाँ बीते दिन सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने एक टस्कर हाथी को हाईवे पर अचानक आते देखा। हाथी के सड़क पर आने से वहां अफरा-तफरी मच गई| सबसे खौफनाक मंजर तब दिखा जब सामने से आ रहे एक पिकअप वैन की तरफ टस्कर हाथी ने चिंघाड़ते हुए दौड़ लगा दी हालांकि, वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाई और तुरंत बैक कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया | रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक (DFO Diganta Nayak) ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा,अब स्थिति सामान्य है और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties