एस0पी0 सिटी हल्द्वानी हरवन्स सिंह ने थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक बड़ी वारदात को पूरा होने से रोका है दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।
हल्द्वानी पुलिस द्वारा शहर में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रह है। इसी क्रम में एस0पी0 सिटी हल्द्वानी हरवन्स सिंह ने थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक बड़ी वारदात को पूरा होने से रोका है। जहा दो व्यक्तियों को एक चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स के साथ गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस 01 मार्च 2022 को उप निरीक्षक की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान दो आरोपी को गोलापुल वनभूलपुरा के पास से मोटर साइकिल रोक कर चेक किया गया, जहा बरामद वाहन में बैठे व्यक्तियों ने कागजात नहीं दिखाए।
पूछताछ के दौरान व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि ये मोटर साईकिल चोरी की है। थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गयी तो उक्त वाहन थाना बनभूलपुरा में चोरी के अभियोग में पूर्व में पंजीकृत पायी गयी। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की गयी।