विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है उसी तरह अब चुनावी प्रकरण भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जगह-जगह जनसंपर्क कर लोगों से बातचीत कर रहे हैं तो वहीं नैनीताल से भाजपा और कांग्रेस में भारी टक्कर
विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है उसी तरह अब चुनावी प्रकरण भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जगह-जगह जनसंपर्क कर लोगों से बातचीत कर रहे हैं तो वहीं नैनीताल से भाजपा और कांग्रेस में भारी टक्कर देखने को मिल रही है 2017 की तरह इस बार 2022 में भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों पार्टी के नेता का कहना है कि डबल इंजन की सरकार नहीं चलने देंगे साथ ही विकास होगा कार्य होंगे, पलायन रुकेंगे और कई सारे मुद्दों पर चर्चाएं हो रही हैं ।देखना है कि इस बार शहर की जनता ,ग्रामीण क्षेत्र के लोग भाजपा या कांग्रेस में किसकी सरकार बनाते है।
विधानसभा चुनाव के आते ही नेताओं की ओर से जनसंपर्क और अन्य माध्यमों से लोगों से बातचीत की जाती है ।वही नैनीताल से भाजपा और कांग्रेस में 2017 की तेराह चुनावी जंग देखने को मिल रही है ।संजीव आर्य ( Sanjeev Arya )और सरिता आर्य ( Sareeta Arya ) 2017 में भी आमने-सामने थे सरिता आर्य को 2017 में कांग्रेस से टिकट मिला तो संजीव आर्य को भाजपा से लेकिन 2022 में चेहरे तो वही है सिर्फ बदली है तो चुनाव चिन्ह।
कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य का कहना है कि नैनीताल विधानसभा चुनाव और कांग्रेस प्रत्याशी होने के नेतृत्व में उनका दायित्व है कि 2022 में कांग्रेस की सरकार शहर के लिए कई सारे विकास कार्य करे 5 साल उनके द्वारा मेहनत निष्ठा से कार्य किया है 10 मार्च को आने वाले परिणाम में उन्हें विश्वास है कि इस बार कांग्रेस की सरकार भरपूर मतों से जीतेगी और जनता के लिए कुछ कर दिखाएगी।
वही भाजपा की प्रत्याशी सरिता आर्य का कहना है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं और करके दिखला सकती हूं। सरिता आर्य ने कहा कि कांग्रेस में जिस तरीके से महिलाओं का अपमान किया जा रहा है वह सरासर गलत है लेकिन भाजपा में आकर देखा गया कि सभी महिलाओं को आगे रखा जाता है। सरिता आर्य ने कहा कि उन्हें भाजपा में भरपूर प्यार दिया जा रहा है आने वाले चुनाव में एक बार फिर भाजपा भारी मतों से जीतेगी और एक लड़की होने के नाते मै हर व्यक्ति के लिए कार्य करूंगी