उत्तराखंड में लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे इस कड़ी में अब एक बड़ी खबर रामनगर से सामने आ रही है |
उत्तराखंड(Uttarakhand) में लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे इस कड़ी में अब एक बड़ी खबर रामनगर(Ramnagar) से सामने आ रही है | शुक्रवार की रात मोहल्ला टेड़ा(Mohalla teda) रोड निवासी 50 वर्षीय दामोदर अपने स्कूटर से अपने घर वापस आ रहे थे इसी बीच आमडंडा के समीप उनके स्कूटर की भिड़ंत एक वाहन से हो गई जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों(Doctors) द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना में शनिवार की सुबह ग्राम गेबुआ पुल के समीप एक बाइक पर पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मार दी दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के टकराने के बाद अचानक बाइक में भीषण आग लग गई और बाइक आग की भेंट चढ़ गई इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई | इस दुर्घटना में कार सवार गुड़गांव(Gurgaon) निवासी कुबेर और बाइक सवार रिनू बाजपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।