A bike went out of control and fell into a 60 feet deep ditch in Khupi Daant area of Haldwani Bhawali Highway. Two youths traveling in it died a tragic death.
हल्द्वानी भवाली हाइवे (Haldwani Bhawali Highway) स्थित खुपी डाँट क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर 60 फिट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है | नैनीताल (Nainital) के हल्द्वानी -भवाली हाइवे खुपी डांट क्षेत्र में अल्मोड़ा (Almora) निवासी 35 साल के पुष्कर सिंह और राजेन्द्र सिंह अपनी बाइक से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे।
इस बीच सामने से आती बस से बचाने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक बाइक समेत 60 फिट गहरी खाई में जा गिरे। जिसमे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगो ने तत्काल पुलिस (Police) को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुची ज्योलिकोट पुलिस (Jeolikot Police),भवाली (Bhawali) पुलिस और तल्लीताल (Tallital) पुलिस द्वारा दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से रेस्क्यू (Rescue) कर बाहर निकाला और 108 के माध्यम से भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(Bhawali Community Health Center) भेजा जहाँ दूसरे युवक को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।